राहुल जी खंडवा से मोबाईल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि रक्तदान दिवस का आयोजन संतुलन समाज सेवा समिति संस्था द्वारा पंधाना के धनगांव ग्राम में यूवाओ को रक्तदान करने के लिए परेरित किया गया इस अवसर पर प्रभु मस्तानी ने बताया की पुरे पंधाना विकास खण्ड में रक्तदान एवं ब्लड ग्रुपिंग को लेकर कैंप लगाया जायेगा,इसी को लेकर 23 जून को छेगा माथन में मेगा ब्लड ग्रुपिंग कैंप लगाया जायेगा जिसको लेकर डॉक्टर महेंदर पटेल और प्रभु मस्तानी ने सभी यूवाओ से आग्रह किया है की वे कैंप में आये और ब्लड ग्रुपिंग कराकर रक्तदान करें।