जिला खंडवा से जीतेन्द्र गोड़ मध्य प्रदेश मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की बेटी बचाओ देश बचाओ नारी से ही संसार है नारी से ही घर की शोभा है उसके बिना सब सुना है। लिंग परिक्षण और लिंग परिक्षण आधारित सुचना देने वालो को लाख रुपये तक का इनाम मिलेगा।कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है।