प्रखंड पंधाना जिला खंडवा से मिथुन जी कहते है शौचालय निर्माण जोरो से जारी ग्राम पंचायत द्वारा स्वस्थ अभियान के द्वारा शौचालय का निर्माण जोरो से चल रहा है इस कारण जनता में ख़ुशी नज़र दिखाई दे रही है यहाँ पे करीब नब्बे से सौ शौचालय बन चुकी है बताया जा रहा है की कुछ दिनों में पुरे गावं को स्वस्थ अभियान के तहत खुले में शौच से मुक्त किया जायेगा।