mai sita ram Mobile vani News acspres kaimur.

बिहार राज्य के कैमूर जिला से हमारी एक श्रोता सारदा देवी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि बेलाओ गांव से खारेन्दा की ओर जाने वाली सड़क के बगल में जितने खेत है उसमे खेत जोताई के लिए पानी नहीं पहुँच पा रहा है जिससे किसान बहुत परेशान है। बारिश भी बहुत कम हो रही है जिस कारण से खेती रूकी हुई है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर के सभी श्रोताओ को नमस्कार गारा लाईन नाहर में पानी आने से नाहर के किनारे का गांव का धरती हुआ शीतल और लोगों को मिली गर्मी लू से राहत। बहुत से किसान लू के चलते धान बीज नहीं डाला था नाहर का पानी आने से किसान बी ज डालने का काम शुरु कर दिया है और अपने बाकी खेतों में पानी भर रहे है

Transcript Unavailable.

गांव आजीविका और हम के इस कड़ी में हम हमारे विशेषज्ञ जीवदास साहू द्वारा जानेंगे बरसात के मौसम में बैगन की अच्छी फसल के लिए सिंचाई और दवा के बारे में।अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

झारखण्ड राज्य के गिरिडीह जिला के संवादाता रविंद्र कुमार ने गिरिडीह मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि कुछ महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रसारित की गयी थी। जिसमें मनरेगा द्वारा अच्छी कार्य योजना संपन्न किये जाने की सुचना दी गयी थी। इस संदर्भ में ग्राम बेंगाई पोस्ट अड़वारा ,थाना बगोदर जिला गिरिडीह के स्थानीय निवासी प्रकाश टुडो ने बताया कि मोबाइल वाणी द्वारा वार्ड सभा का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने भाग लिया था। इस सभा में डोभा निर्माण पर चर्चा की गयी थी। इसके लिए उन्हें ब्लॉक में आवेदन देने के लिए पांच -से दस दिन का समय लगा और डोभा निर्माण में दो से ढ़ाई महीने लगा। डोभा का निर्माण होने से दस से बारह किसानों को सिंचाई और फसल की खेती करने में लाभ मिलेगा। इस कार्य हेतु वे मोबाइल वाणी एवं संवादाता बहादुर हेमरोंग को धन्यवाद व्यक्त कर रहे हैं।