बिहार राज्य के जिला रोहतास से जय शंकर मोबाइल वाणी के मध्यम से बता रहे है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी होने के बावजूद भी धरातल पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। आगे बता रहे है कि ऐसा ही एक मामला रोहतास जिले के चेनारी प्रखंड के बरताली खुर्द गांव में देखने को मिला जहां देर रात शिव कुमार नामक युवक के द्वारा शराब के नशे में हो कर खूब उत्पात मचाया गया। गांव में ही आए एक तिलक समारोह में भी गाली गलौज और लाठी भांजते उस युवक को देखा गया गांव वालों के बार बार समझाने के बावजूद भी वह नहीं माना और रात भर अपना नाटक जारी रखा । आगे कह रहे है कि शराब कारोबारी व शराब पीने वालों पर प्रशासन की नजर नहीं रहने के कारण चेनारी प्रखंड के कई गांवों में ऐसी घटना देखने और सुनने को मिल रही है जिसपर सरकार को ध्यान देना चाहिए

Transcript Unavailable.

बिहार राज्य के जमुई जिले से मोबाइल वाणी संवाददाता सोनी कुमारी ने जानकारी दी कि बृहस्पतिवार की सुबह हाथियावा ओपी पुलिस ने सरमैदान गांव में छापामारी कर एक फरार देसी शराब के कारोबारी ललित चौधरी को गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार कारोबारी गांव के सुरेश चौधरी का पुत्र बताया गया है।छापामारी का नेतृत्व ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक भगवान प्रसाद ने किया। ओपी अध्यक्ष ने बताया कि गत 22 मार्च को इसके घर के बगल में स्थित बथान में छुपाकर रखे गए दस लीटर की मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया था। लेकिन उस दिन वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फरार कारोबारी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

बिहार राज्य के जिला रोहतास के मल्हीपुर से सचिन मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि मल्हीपुर गाँव में शराब बेचने के मामले में दो लोगों को पोलिस द्वारा जेल भेजज दिया गया है। बता रहे है कि शराब को लेकर पोलिस द्वारा रोजाना छापेमारी चलाई जा रही है

बिहार सरकार ने जब राज्य में शराबबंदी की घोषणा की तो महिलाओं ने राहत की सांस ली. उन्हें लगा कि अब परिवार टूटेंगे नहीं, कुछ बिखरेगा नहीं. पर शायद वे भूल गईं कि नशा ऐसी लत है जो अपने आने के रास्ते तलाश ही लेता है. साथियों, हमें बताएं कि आपके क्षेत्र में भी शराब की अवैध तस्करी हो रही है? क्या आपको लगता है कि शराबबंदी कानून बस एक दिखावा है? अगर शराब के कारण अभी भी परिवार और समुदाय बर्बाद हो रहे हैं तो आखिर कैसे इसे रोका जाए? अपनी बात जरूर कहें, मोबाइलवाणी के अभियान मुझे भी कुछ कहना है में! अपनी बात रिकॉर्ड करने के लिए फोन में अभी दबाएं नम्बर 3.