कोरोना के पॉजिटिव की लगातार बढ़ रही संख्या के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जाँच कार्य में तेज़ी लायी है। जिला प्रशासन के निर्देशों के आलोक में जाँच कार्य में तेज़ी लायी जा रही है। प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारा रविवार को स्वास्थ्य केंद्र के अलावा रेलवे स्टेशन और पटेल चौक पर विशेष जाँच शिविर आयोजित कर लोगो ने स्वाव लिए।. सभी नमूनों को आरटीपीसीआर जाँच के लिए भेज दिया। इसके अलावे जिले के सभी क्षेत्रो में रविवार को जाँच का काम किया गया। सभी प्रखंड प्राथमिक केंद्र पर लोगो के जाँच किये गए इसके अलावा शहरी क्षेत्र के भीडभाड वाले स्थानों पर लोगो के नमूने लिए गए। जिले के सभी क्षेत्रो में लगबग 2500 लोगो की जाँच की गयी। जाँच का कार्य यहाँ आरटीपीसीआर के साथ साथ ट्रूनेट और एंटीजन किट से किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में बताया गया है कि सरकार के निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन ने सभी प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाँच का लक्ष्य दिया है। जिले में प्रतिदिन कमसे कम 3500 नमूनों के जाँच का लक्ष्य दिया गया है।.विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप से जहां राज्य सरकार और जिला प्रशासन परेशान नजर नही आ रही है। वहीं एलटी की कमी के कारण इस जिले में सैंपल जांच की प्रगति काफी धीमी है। इस बाबत सिविल सर्जन डॉ पृथ्वीराज ने बताया कि जिला स्वास्थ्य प्रशासन के सामने सबसे बड़ी समस्या सैंपल जांच की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा संविदा पर बहाल 7 एलटी के सहारे जांच कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि इस जिले में सैंपल की जांच का प्रतिदिन का लक्ष्य 31 सौ से 32 सौ है। लेकिन एलटी की कमी के कारण लक्ष्य के आधे लोगों का ही जांच हो पा रहा है। गुरुवार को यहां मात्र 609 लोगों का आर टी पी सी आर और 700 लोगों का एंटीजोन जांच हो पाया । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस जिला में बहाल 7 एलटी का अवधि विस्तार नही होने के कारण वे सभी काम छोड़ चुके हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि राज्य सरकार इस जिले में एलटी कमी को देखते हुए जिला स्वास्थ्य समिति से कमसे कम 10 की संख्या में एलटी बहाल करने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा कि कोई भी बीएमएलटी का डिग्रीधारक जिला स्वास्थ्य समिति पहुंचकर पहले आओ ,पहले पाओ के तहत एलटी की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 15 से 18 वर्ष आयु के किशोर बच्चे और बच्चियों को टीका देने के कार्य में भी सभी स्कूलों , कॉलेजों और कोचिंगो के बंद हो जाने के कारण बाधा पहुंच रही है।उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में किशोरों को घर घर जा कर टीका दिया जायेगा।

जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा हैं । बरबीघा रेफरल अस्पताल के स्वास्थ्य प्रबंधक और सदर अस्पताल के लैब टेक्नीशियन सहित पाँच और लोगों के कोरोना पॉजिटिव हो जाने का समाचार मिला है ।पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कोविड की दो लहरों को झेलने के बाद विश्व के विज्ञान विशेषज्ञ इसकी तीसरी लहर ओमीक्रोन के प्रकोप की आशंका जताया है। इसकी तबाही से बचने के लिए हर देश की सरकार उपाय खोजने और बचाव की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन यहां का रेल प्रशासन अभी भी बेपरवाह और लापरवाह नजर आ रहा है। पूरी खबर सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

बिहार में कोरोना से बचाव की तैयारी को लेकर शनिवार को CM नीतीश कुमार ने कई निर्देश जारी किए। इसके तहत बाहर से आने वालों की जांच अनिवार्य कर दी गई है। मुंबई, केरल और तमिलनाडु से आने वालों की जांच जरूर करने और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन के साथ सार्वजिनक स्थानों पर अलर्ट रहने का आदेश दिया। साथ ही बच्चों को हो रहे बुखार को लेकर अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। एक दिन में दो लाख कोरोना जांच करने का भी निर्देश दिया है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी ख़बर...

चेनारी प्रखंड के अलग-अलग जगहों पर कोविड-19 जाँच अभियान चलाई जा रही है।सरकार के नियम के पालन करते हुए लोगों का जाँच किया जा रहा है। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

मंगलवार को जिला को ऑक्सीजन प्लांट का तोहफा सरकार द्वारा विधिवत रूप में प्राप्त हो गया है। कोरोना के संभावित तीसरी लहर से बचाव को लेकर सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के साथ-साथ कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर की सुविधा भी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से वर्चुअल माध्यम में मंगलवार को इसका उद्घाटन किया मुख्यमंत्री ने अरियरी प्रखंड क्षेत्र के ससबहना गांव में नए अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट का भी उद्घाटन किया ।यह केंद्र नगर क्षेत्र के पटेल चौक पर स्थित है जिले में किए जा रहे इस महत्वपूर्ण शुरुआत को लेकर सदर अस्पताल में उत्सव का माहौल देखा गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

कोरोना के दूसरी लहर से सदर प्रखंड शेखपुरा मुक्त हो गया है। दूसरी लहर के 4 माह के बाद यह दिन देखने को मिला है ।जिले में कोरोना की लहर धीरे धीरे कम होना शुरू हो गया है। अब जिले में मात्र 4 संक्रमित शेष रह गए हैं। इसमें से दो चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के हैं जबकि एक बरबीघा क्षेत्र के एक हैं। पॉजिटिव पाए जाने वाले एक व्यक्ति दूसरे जिला के रहने वाले हैं। जिले में 4 दिन में कोई भी नया पॉजिटिव केस नहीं आया है। जिले में अभी तक 4720 पॉजिटिव आए हैं जिसमें से 4679 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं । स्वस्थ्य होने का दर यहां 99.13% हो गया है। चारो सक्रिय मरीज घर पर ही रह कर इलाजरत है। पिछले 1 सप्ताह में स्वास्थ विभाग द्वारा यहां लगभग 9,000 नमूनों की जांच की गई है ।जिसमें मात्र चार व्यक्ति को पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि पूरे जुलाई माह में जिले में 33 हजार से ज्यादा सैंपल जांच में मात्र 30 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए थे। इस बीच स्वास्थ विभाग लोगों को अभी भी कोरोना के अनुकूल व्यवहार करने की अपील कर रहा है। कोरोना कम हुआ है अभी समाप्त नहीं हुआ है । इसलिए सभी को टीकाकरण में भाग लेने मास्क लगाने और दूरी के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। सावधानी से हम कोरोनासे दूर रह सकते हैं ।और दूसरे को भी इससे बचाव कर सकते हैं।

24 घंटे में जिले के किसी भी क्षेत्र से किसी के भी संक्रमित होने की सूचना नहीं है। बल्कि इस दौरान एक व्यक्ति के स्वस्थ्य होने की सूचना है। हालांकि इस दौरान जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से 1,000 से ज्यादा लोगों के कोरोना में टेस्ट किए गए ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।