छात्रा से एक कविता सुनाने को कहा उन्होंने बहुत अच्छा कविता सुनाया तू जिंदा है तो जिंदगी के जीत में यकीन कर...

Transcript Unavailable.

भूल गया है क्यो इंसान सबकी है मिट्टी की काया सब पर नभ की निर्मल छाया, यहां नहीं है कोई आया, ले विशेष वरदान भूल गया है क्यों इंसान।

Transcript Unavailable.

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ कपिलदेव शर्मा सर्दी के मौसम में मुर्गी आवास की सफाई कैसे करें इसकी जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

प्रखंड क्षेत्र में दो दिनों से कोहरे का असर बढ़ गया है। नतीजा तापमान में भी गिरावट आई है। जिससे ठंढ का असर बढ़ गया है। विदित हो कि आज की सुबह भी क्षेत्र में घने कोहरे का असर देखने को मिला था। परन्तु दिन चढ़ने के साथ ही पुनः सूर्य के निकलने से मौसम समान्य हो गया था। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

प्रखंड चेनारी के गांव बभनगवा निवासी दरोगा उपेंद्र पासवान जी का अचानक तबीयत खराब होने से देहांत हो गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से दशरथ राम बता रहें हैं की इनके यहाँ दो महीने से नल जल योजना के तहत नल खराब है जिससे की इन्हें पानी नहीं मिल पा रहा है। और वार्ड प्रसाद का देहांत भी हो चूका है जिससे की कोई समस्या को सुनने वाला भी नहीं है। इसलिए ये आग्रह कर रहें हैं की नल जल सुविधा को जल्द से जल्द सही करवाया जाएँ

"गांव आजीविका और हम" कार्यक्रम के तहत हमारे कृषि विशेषज्ञ केला और पपीता का फल की जानकारी दे रहे है। अधिक जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. डीएम ने गरीब असहाय लोगों के बीच बाटी कंबल रोहतास के डीएम नवीन कुमार ने विगत रात सासाराम शहर का भ्रमण कर जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों हालचाल जाना। डीएम ने रैन बसेरा में व्यवस्थाओं की भी जांच पड़ताल की। 02. तिलकुट व लाई के सुगंध से गुलजार हुआ बाजार. प्रखंडों के मुख्य बाजारों में मकर संक्रांति पर्व को ले तिलकुट की सुगंध महकने लगी है। बाजार में तिलकुट, तिलवा, लाई के अलावा पैकेट बंद आकर्षक स्पेशल तिलकुट और बादामपट्टी ग्राहकों का ध्यान खींच रहे हैं। खजूर बादाम, गया का गजक, खोवा का तिलकुट व गुझिया भी लोग पसंद कर रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार इस बार तिलवा व लाई के दाम में प्रति किलो 50 से 80 रुपए की तेजी है। 03. पांच नए आप थाना में की जाएगी पुलिस बल की तैनाती रोहतास जिले में कुछ माह पूर्व 5 नए ओपी थाना खोले गए थे। लेकिन उनका कार्यक्षेत्र निर्धारित नहीं किया गया था। अब नए साल में उनका कार्य क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले में 5 नए ओपी खोले गए है, जो क्रियाशील है तथा अधिसूचित हैं। परंतु कार्यक्षेत्र का निर्धारण नहीं है, जिसको थाना में उत्क्रमित कर कार्यक्षेत्र का निर्धारण हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....