भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा एक सूची जारी कर चार दिवसीय मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्यक्रम चलाया जा रहा है,ऐसे में आज शनिवार को मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्यक्रम चला जिसमें जिले में हजारों की संख्या में युवा वर्ग अपना मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आगे आया

नाती एवं हलकान धान की कटाई शुरू होने से काफी किस प्रसन्न है कहीं हार्वेस्टर चल रहा है तो कहीं हाथों से कटाई किया जा रहा है लेकिन किस प्रसन्न है। लेकिन किसान भाइयों से निवेदन है कि जितने भी धान की पुएल है खेत में ना जलाएं क्योंकि हानिकारक और लाभदायक दोनों कीटाणु मर जाते हैं इसको रोकने का प्रयास किया जाना चाहिए।

सीताराम जी ने बताया कि कैमूर रामपुर प्रखंड के ब्लॉक में कितना तेज़ी से घूसखोरी बढ़ रहा है जिससे गरीबों की हो रही कामों में दिक्कत

कैमूर जिला के क्षेत्र में सीताराम जी ने बताया कि किसी प्रकार की वाहन खरीदने में 40 परसेंट की छूट पर वहां एजेंसी से खरीद सकते हैं

शिवम कुमार ने समान खैर से बताते हुए अपना शिक्षा के ऊपर नाइंथ क्लास में पढ़ता है और संभल गांव का रहने वाला

चेनारी प्रखण्ड के कृषि पदाधिकारी शंभु कुमार जी से पंचायत स्तर पर लग रहे कृषि चौपाल के संदर्भ में हुई खास वार्ता..!

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी के सभी श्रोताओ को नमस्कार छठपुजा करने वाले सभी लोग बड़ी आस्था के साथ गुरिया नदी मे संध्या का अर्घ बड़ी संख्या मे सूरज डूबने तक दिया धन्यावाद

मै कन्हैया राम ग्राम बभन गांवा से मोबाइल वाणी न्युज एक्सप्रेस कैमूर में सभी श्रोताओ को नमस्कार राम गढ प्रखंड के डामर पोखर गांव के दुर्गावती नदी में सूर्योदय का अर्घ देकर शान्तिपूर्ण छठ पर्व का समापन हुआ धन्यावाद

mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.

mai sita ram ram mobile bani news acspres kaimur.