चेनारी प्रखंड में पिछले 24 घंटों से मौसम का मिजाज बदल गया है। शुक्रवार को भी आकाश में दिनभर बादल छाए रहे और रुक-रुक कर हल्की बारिश भी हुई। अगले कुछ दिनों में मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं है। दिनभर आकाश में बादल छाए रहे, धूप नहीं निकली, हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इससे तापमान में गिरावट हुई और ठंड बढ़ गई है। सासाराम कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक आर के जलज ने बताया कि जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई है। तापमान में भी गिरावट रही। पिछले 24 घंटों में जिले में 6 एमएम बारिश हुई है, इससे अब ठंड बढ़ेगी। बूंदाबांदी से हवा में प्रदूषण का स्तर कम हुआ है। बारिश से फसल को कुछ नुकसान नहीं पहुंचा है। लेकिन अब खरीफ की कटाई में देरी होगी। जबकि रबी की बुआई में अब विलंब होगा। हट्टा गांव के किसान अशोक पासवान, रामधनी तिवारी कहते हैं कि धान की कटाई पूरी तैयारी हो गई थी। लेकिन दो दिन से मौसम खराब होने और खेत कटाई के काम को स्थगित करना पड़ा है। बताया कि 15 दिन बाद गेहूं की बुआई शुरू करने का प्लान था, लेकिन अब उसमें भी देर होगी।
mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.
kaimur vani news acspres sita ram
Transcript Unavailable.
कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड के ब्लॉक में अंचलाधिकारी के सहयोग जमीन परिमार्जन में सिग्नेचर करने के लिए अति आवश्यक होती है सिग्नेचर नहीं होने के कारण कई लोगों का परम परिमार्जन करने में बहुत दिक्कत हो रहा है कई किसानों का पेंडिंग में पड़ा हुआ है कई किसानों का साल भर से ज्यादा हो गया है अभी तक कार्य नहीं किया गया जिसमें ग्रामीण जनता काफी समय से परेशान है।
कैमूर जिला से सीताराम जी ने बताया कि सड़क की हालत जर्जर होने से हर प्रकार की दिक्कत हो रही है अधिक सुनने के लिए माइक क्लिक करें
mai sita ram mobile vani news acspres kaimur.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.
Transcript Unavailable.