वन विभाग के रोहतास वन क्षेत्र रेंज ऑफिस के अधीन कार्य करने वाले टाइगर टेकर, गार्ड व मजदूरों ने बकाए राशि के भुगतान के लिए अधिकारियों से गुहार लगाई है। वनरोपण कार्य में लगे मजदूरों से कराए गए कार्य की मजदूरी का भुगतान अब तक नहीं हो सका है। साथ ही एपीओ योजना से इस क्षेत्र में कार्यरत टाइगर टेकर के कार्य का भी भुगतान पिछले साल के अप्रैल माह से लंबित है। वन क्षेत्र में पशुरक्षक का कार्य करने वाले गार्डों के भी मानदेय भुगतान लंबे समय से नहीं हुआ है।पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।

रोहतास पुलिस द्वारा सब इंस्पेक्टर, एसएससी, जीडी, आर्मी,सीआरपीएफ, पुलिस आदि के अभ्यार्थियों के लिए पुलिस केन्द्र डेहरी में दो माह से नि:शुल्क चलाये जा रहे दक्षता प्रशिक्षण में शामिल होने वाले 12 अभ्यर्थी का पुलिस अवर निरीक्षक के पद पर चयन हुआ है। एसपी आशीष भारती ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पुलिस केन्द्र डेहरी में निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण चल रहा था, जिसमें रोहतास जिले के कई छात्र-छात्राओं के साथ अन्य पुरूष एवं महिला पुलिसकर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी।अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

केंद्र सरकार की तरफ से समय-समय पर राशन कार्ड धारकों के ल‍िए अलग-अलग घोषणाएं की जाती हैं. इनमें फ्री राशन से लेकर आयुष्‍मान कार्ड बनवाने तक की सुव‍िधा कार्ड धारकों को म‍िल रही है.लेक‍िन अब यूपी सरकार ने प्रदेश के 80 हजार कोटे की दुकान वालों (राशन डीलर) के ल‍िए बड़ी घोषण की है. सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ की तरफ से कोटेदारों के ल‍िए दो बड़ी घोषणाएं की गई हैं, इन ऐलान के बाद वे आर्थ‍िक रूप से पहले से ज्‍यादा मजबूत हो सकेंगे

ग्राम तुर्की के मंजू देवी द्वारा बताया गया कि नहीं लगभग 8 महीने गाछी की देखरेख मनरेगा विभाग में की है जिनका पैसा केवल डेढ़ से 2 माह तक मिला है और बाकी पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है।

हिंदी पंचायत के गणेशपुर गांव में आए हुए हैं यहां की एक महिला ने आंगनबाड़ी में मिल रहा है पोषाहार के बारे में बताया कि 2 किलो चावल 1 किलो दाल दिया जाता है।

सासाराम इतिहास संकलन समिति बिहार और इंडिका फाउंडेशन के तत्वावधान में 16 जुलाई को सासाराम में राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। रोहतास के इतिहास और देश की आजादी में रोहतास के योगदान विषय पर संतपॉल के उमा अडोटोरियम में आयोजित संगोष्ठी में चर्चा होगी। अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना के राष्ट्रीय महामंत्री डा. बालमुकुद पांडेय मुख्य अतिथि होंगे

डेहरी शहर के पाली रोड निवासी एक वृद्ध महिला की मौत के बाद श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार करने पहुंचे बड़े पुत्र की उस समय मौत हो गई, जब वह बाल मुंडन करा मां को मुखाग्नि देने वाला था। मां के अंतिम संस्कार के समय पुत्र की मौत की चर्चा शहर में आग की तरह फैल गई। आखिरकार कुछ घंटों बाद मां और पुत्र की चिता एक साथ जली।

एक दलित आदिवासी बहुजनो का विकास और बेहतर परिवर्तन हेतु रचनात्मक विकास के ऊपर कार्य करता है जिसकी बैठक 13 जुलाई की सुबह 11.30 बजे से पटना में @nacdaor बिहार की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता नैकड़ोर के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा. अशोक भारती @DalitOnLine ने किया। बैठक में नैकडोर की बिहार की रणनीति बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई और प्रदेश में एक फौरी प्रदेश कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।

मैं प्रिंस कुमार बिहार मोबाइल वाणी न्यूज़ एक्सप्रेस आज दिनांक 13 /07/ 2022 को डीएम ने मल्हीपुर पंचायत के मिनी ब्लॉक में भाषण किए साथ में अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे मल्हीपुर पंचायत के सभी वार्ड उपस्थित रहे अपने अपने वार्ड की समस्याओं का जमा कराएं साथ में आयुष्मान भारत कार्ड का शिविर लगाया गया एवं कोरोनावायरस लगाया गया साथ में छात्रों को सम्मानित किया गया गांव को निरीक्षण किया गया। अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

आज जिलाधिकारी रोहतास श्री धर्मेन्द्र कुमार द्वारा संवाद कक्ष में DRDA द्वारा संचालित सभी योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा बैठक में डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद के साथ-साथ सभी संबंधित तकनीकी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।