pasupalan bibhag me sed ke rasi ke liye dharna pradarsan par baithe jan samuday ka bathak hua bihar krisi bibhag se mang kita gaya.

जिस तरह गावँ-बेदवलियाँ , बलॉक-कोचस का पासवान टोला बिकास कार्य समुदयिक भवन का निर्माण हुआ है सुडौल ढ़ग से की मन खुस हो गया ।ईसी तरह बिहार सरकार हर पंचायत ,के हर गावँ मे जहाँ-जहाँ महादलित बसती है सरकार से मांग है कि इसके लिऐ सरकार वयवसथा करे की गरीब महादलित समुदाय का सादी समारोह मे परेशानी नही हो पाय ।, dhanybad,.

बिहार राज्य के रोहतास जिला से प्रिंस कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे हैं कि कुछ दिन पहले उनके द्वारा एक समस्या को रिकॉर्ड कराया गया था। जिसमे उन्होंने बताया था कि आधार कार्ड सेंटर पर एड्रेस चेंज करने के लिए 300 रूपए लिए जा रहे थे और उसका पर्चा भी नहीं दिया जा रहा था। उन्होंने इस खबर को सम्बंधित आधार सेंटर वाले के पास फॉरवर्ड कर समस्या से रूबरू कराया। अतः खबर का असर कुछ इस प्रकार हुआ कि खबर चलने के कुछ ही दिनों बाद आधार कार्ड में किसी समस्या को लेकर ज्यादा रुपए लेना बंद कर दिया गया है और सरकार के द्वारा तय की गई नियमित राशि ही ली जाती हैं।

Transcript Unavailable.

mai apne gaw se kam se kam 100 kilo mitar ki duri taye kar ane -jane me par jaiga jo ki mai apna kharch lagakar filad wark me samuday bikash me charcha me nigrani kar mat vichar me logo ke samsya ka khabar ka jayja liya ja raha hai ki ketne logo ko parsani hai ki taplikh hai , dhanybad.

बिहार राज्य के कैमूर जिला के गाँव -बेदवलियाँ थाना -कोचस क्षेत्र से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि परसथुआ से दस किलो मिटर दूरी पर गाँव है। जहाँ का सड़क बहुत ही ख़राब है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है

बिहार राज्य के कैमूर जिला से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बता रहे हैं कि सरथुआ गाँव का रास्ता अभी तक नहीं बन पाया है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है। उन्होंने बताया कि सरकार का भी इस पर कोई ध्यान नहीं है

बिहार राज्य के जमुई जिला से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि ग्राम बेदवलिया की नाली और सड़क दोनों की व्यवस्था बहुत ही ख़राब है।

बिहार राज्य के जमुई जिला से सीताराम मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहते हैं कि ग्राम वेदवलिया की सड़के बहुत ही ख़राब है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्या हो रही है

बिहार राज्य के जमुई जिला से सरिता कुमारी मोबाइल वाणी के माध्यम से यह कहती हैं कि ग्राम खरेन्दा का सड़क बहुत ही ख़राब है। जिसके चलते लोगों को आने जाने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है