मंगलवार को बरबीघा डाक घर परिवार की ओर से 200 सूखा राशन पैकेट स्थानीय नगर परिषद को कोरोना आपदा राहत कोष में उपलब्ध कराए गए । जनरल पोस्ट मास्टर अनिल कुमार के निर्देश में यह अभियान चलाया गया। विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शेखोपुर सराय प्रखंड अंतर्गत किशनपुर के पीडीएस डीलर रामप्रसाद के दुकान का औचक निरीक्षण अनुमंडल पदाधिकारी एवं मार्केटिंग पदाधिकारी शेखोपुर सराय के द्वारा किया गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया है कि डीलर के द्वारा मार्च 2020 का राशन वितरण नहीं किया गया है।

मौसम के पूर्वानुमान नए में इस सप्ताह आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की गई है ।इस सप्ताह के दौरान अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक ले जाने का अनुमान लगाया गया है।ऑडियो पर क्लिक कर सुनें पूरी खबर को।

बरबीघा थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव के जन वितरण प्रणाली दुकान के डीलर रामप्रसाद के विरुद्ध गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले अनाज के बदले में लाभुकों से नाजायज राशि वसूलने तथा सरकारी खदान का कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए एक प्राथमिकी बरबीघा थाना में दर्ज की गई है ।साथ ही उनके मकान को सील कर दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

शेखपुरा जिला सीमा (बोर्डर)को किया गया है सील ।

सोमवार के दिन कोरोनावायरस के मद्देनजर सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के सभी कार्यक्रम पदाधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की बैठक में एसीएमओ जिला प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉक्टर केएमपीसी डॉक्टर शरद चंद्र डॉक्टर अर्जुन प्रसाद डॉ वीरेंद्र प्रसाद डॉ अशोक कुमार सिंह सहित अन्य कार्यक्रम पदाधिकारी ने हिस्सा लिया बैठक में सिविल सर्जन ने बताया कि शेखपुरा जिला के सीमा भारती नालंदा नवादा लखीसराय पटना बेगूसराय याद दिलाना के मद्देनजर रेड जोन में है। ऐसी स्थिति में उन जिलों से चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का इस जिला में आना जाना हो रहा है ।जो कि वे ऐसे चिकित्सकों व कर्मियों को व्यक्तिगत रूप से खतरनाक है उनके परिवार वालों के लिए भी खतरनाक है ।साथ ही साथ अब तक रोना मुक्त शेखपुरा जिला वासियों के लिए भी खतरनाक है । उन्होंने सभी चिकित्सकों व कर्मियों से कहा कि वह लोग डॉन के दौरान पटना यादें रेड जोन के जिलों से आना जाना बंद कर इस विषम परिस्थिति में जिला मुख्यालय में ही बने रहे हैं। अन्यथा जिला छोड़कर यहां से आना-जाना करने वाले चिकित्सकों व कर्मियों के विरुद्ध आपदा अधिनियम के तहत दंड की कार्रवाई की जाएगी।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

मंगलवार को सुबह से हवा के साथ बूंदाबांदी के बाद जिले में मौसम का तापमान नीचे चला गया है। तापमान में कमी से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। लेकिन किसानों को इस बेमौसम बरसात से नुकसान उठाना पड़ रहा है ।बड़ी संख्या में गेहूं सहित अन्य फसल को दौनी के लिए खलिहानो में रखा गया है ।फसल कटाई के बाद दौनी का काम किसानों द्वारा युद्धस्तर पर किया जा रहा है। हालांकि बारिश के असर से सोमवार को दिनभर मौसम सुहावना बना रहा है पूरबी हवा चलने के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम का आनंद लेते देखे गए। मौसम विभाग द्वारा बारिश का पहले से ही पूर्वानुमान जारी किया गया है आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

बरबीघा के प्रमुख शिक्षण संस्थान संत मैरिज इंग्लिश स्कूल द्वारा लॉक डाउन से प्रभावित गरीबों की सहायता के लिए जिला प्रशासन शेखपुरा को 10 क्विंटल राशन सामग्री उपलब्ध कराई गई ।जिसमें आटा आलू चावल दाल नमक साबुन इत्यादि शामिल है। विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस पीछे ने बताया कि 10 किलो राशन के 100 पैकेट जिला प्रशासन से पूरा को उपलब्ध कराया गया है। इस राशन सामग्री का वितरण कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव को लेकर देश घर में लागू लोकदल से प्रभावित गरीबों के बीच की जाएगी ।विद्यालय के निर्देशिका दीपिका ने कही कि विद्यालय हमेशा सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है और इस लॉग डॉन में विद्यालय में मानवता का परिचय देते हुए जरूरतमंद लोगों के लिए राशन उपलब्ध कराया गंतव्य हो कि यह विद्यालय बिहार तथा केरल राज्यों में आई बाढ़ के कारण प्रभावित लोगों के लिए विशेष सहयोग देने का कार्य किया था। विद्यालय के प्राचार्य प्रिंस डीजे ने लोगों से अपील की है ,कि जिला बासी जो सक्षम है वह इस विपरीत परिस्थिति में जरूरतमंद लोगों को यथासंभव मदद करें।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

नालंदा(महताब आलम) :- सोमवार को एक साथ 17 नए मामले सामने आने के बाद नालंदा जिला कोरोना को लेकर सबसे संवेदनशील बन गया है। 17 नए पॉजिटिव के सामने आने के बाद नालंदा में कोरोना पॉजिटिव कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। इनमें से 26 लोगों तक एक शख्स ने कोरोना का संक्रमण पहुंचाया है।दुबई से आए इस शख्स के संपर्क में आने से अब तक 26 लोग संक्रमित हो चुके हैं जिनमें पटना के सुल्तानगंज इलाके में रहने वाला उसका ससुर भी शामिल है। बिहारशरीफ के हर इलाके में कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। बाकी जिलों की बात करें तो सीवान के बाद अब नालंदा दूसरे नंबर पर है। सीवान में अब तक 29 मामले सामने आए हैं जबकि नालंदा में 28 पॉजिटिव के सामने आ चुके हैं। सोमवार को नालंदा जिले से 17 नए मामले सामने आने के बाद बिहार में कोरोना पॉजिटिव की तादाद बढ़कर 113 हो गई है। बिहारशरीफ से लगातार कोरोना पॉजिटिव के सामने आने के बाद लोग दहशत में हैं। सोमवार को जिस युवती का टेस्ट रिपोर्ट पहले पॉजिटिव आया उसे पहले से ही क्वारंटाइन में रखा गया था। दुबई से लौटे युवक के संपर्क में आने के कारण इसका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। बिहारशरीफ के खासगंज मुहल्ले में 14 अप्रैल को पहला मामला सामने आया था। दुबई से आए युवक के संपर्क में आने वाले 3 परिजन अगले दिन ही कोरोना पॉजिटिव गए थे। जिला प्रशासन ने आनन-फानन में खासगंज के अलावे शेखाना और अंबेर मोहल्ले को सील कर दिया था। 18 अप्रैल को दुबई से आए युवक के भगना में भी संक्रमण पाया गया और उसके अगले ही दिन उसके डॉक्टर पिता भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 19 अप्रैल को युवक के तीन अन्य परिजन इंफेक्टेड पाए गए और 20 अप्रैल यानी सोमवार को 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।विस्तार पूर्वक खबरों को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।

कोरोना जैसे महामारी से सुरक्षित रखने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने अपने ओर से बड़े पैमाने पर गांव में घर-घर को सेनेटाइज कराने में जुटा है। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार सत्यजीत के द्वारा जिले के सदर प्रखंड घाट कुसुंबा चेवाडा़ तथा हरी हरी प्रखंड के गांव को अपने सहयोगी के सहारे सैनिटाइज किया जा रहा है ।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।