यहां साथियों आपको बता दे की इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी 3 टेस्ट मैच के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहतास जिले के बड्डी के रहने वाले आकाश दीप नया चेहरा हैं। वे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार के साथ टीम में हैं। 27 साल के आकाश दीप पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में चुने गए हैं। इससे पहले आकाशदीप को साउथ अफ्रीका दौरे पर गई भारतीय वनडे टीम में चुना गया था, लेकिन वे डेब्यू नहीं कर सके। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू कैप मिलने की उम्मीद है। बता दें कि आकाशदीप इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। आकाश दीप को आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2022 में उनकी बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था। आकाश दीप ने अब तक 7 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 6 विकेट लिए थे। आकाश दीप ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2019 में किया और अब तक 29 मैचों में 103 विकेट चटकाए हैं।