नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. प्रेम कुमार को मंत्री बनाए जाने पर चंद्रवंशी समाज में हर्ष व्याप्त अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रीय महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह चंद्रवंशी व जिला महासचिव प्रेम प्रकाश चंद्रवंशी ने संगठन के कोर कमेटी के तरफ से भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी को आभार संदेश भेजा। समाज के नेता प्रेम कुमार को प्रदेश में गठित नई सरकार में मंत्री पद दिए जाने को लेकर हर्ष जताया। कहा कि इसके लिए चंद्रवंशी समाज सदा ऋणी रहेगा। 02. डीडीसी शेखर आनंद को दी गई विदाई उप विकास आयुक्त शेखर आनंद को पदाधिकारियों व कर्मियों ने विदाई कर दी। वहीं नए उप विकास आयुक्त विजय कुमार पांडेय ने योगदान किया, जिनका स्वागत किया गया। रविवार को डीआरडीए कर्मियों ने कार्यालय से विदाई दी। जबकि जिला प्रशासन ने सर्किट हाउस से समारोह आयोजित कर विदाई दी। डीएम नवीन कुमार समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने बुके व अंक वस्त्र देकर विदा किया। जिला परिषद कार्यालय में भी अध्यक्ष पूनम भारती के नेतृत्व में विदाई दी गई। 03. बढ़ती महंगाई व परीक्षा को लेकर घटी सरस्वती प्रतिमा की मांग विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती पूजा की आराधना का पर्व वसंती पंचमी 14 फरवरी को है। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में मूर्तिकार मां शारदे की प्रतिमाएं बनाने में जुटे हैं। फरवरी में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है। 1 फरवरी से इंटर और 15 फरवरी से मैट्रिक की परीक्षा शुरू होगी। दोनों महत्वपूर्ण परीक्षा का असर इस बार की सरस्वती पूजा पर होगा। साथ ही महंगाई का प्रभाव पर दिखेगा। इग्जाम और महंगाई की वजह से इस बार मां सरस्वती की प्रतिमाएं करीब 50 फीसदी तक कम बन रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल करीब 400 प्रतिमाएं स्थापित की गई थीं। लेकिन, इस बार के माहौल के अनुसार 250 से 300 ही बन रही इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....