नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. असामाजिक तत्वों ने अम्बेडकर की तोड़ी मूर्ति .. रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के कोनार गांव में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर तथा बाबा संत रविदास की मूर्ति को शरारती तत्वों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। जिसके विरोध में आक्रोशित लोगों ने सासाराम-चौसा पथ को घंटों देर तक जाम रखा। सूचना पर पहुंचे सासाराम अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष रंजन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क से जाम को हटवाया। इधर, पुलिस ने एक को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी है। 02. सर्द में भी चालू है कोचिंग संस्थान.... क्षेत्र मे पड़ रहे हाड़ कपा देने वाली ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन के द्वारा क्षेत्र के विद्यालयों को बंद रखने की आदेश के बाद भी क्षेत्र मे धड़ल्ले से कोचिंग संस्थानो का संचालन हो रहा है। जानकारी के अनुसार घने कोहरे व पछुआ हवा के साथ चल रहे शीतलहर के बीच कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई करने जाने को विवश छात्र प्रत्येक दिन अहले सुबह से ही कोचिंग की ओर जाते दिख जाएंगे। जो कोचिंग संचालकों की मनमानी कही जा सकती है। 03. डिजिटल लाइब्रेरी के तरफ युवाओं का बढ़ा रुझान.... दिल्ली-पटना की तर्ज पर शहर में छात्रों का रुझान डिजिटल लाइब्रेरी की तरफ बढ़ा है। यही वजह है कि तेजी से विद्यार्थियों वाले इलाके में ऐसी निजी डिजिटल लाइब्रेरी खुल रहे हैं। कुछ लाइब्रेरी की सुविधा कोचिंग संचालक ही विद्यार्थियों को उपलब्ध करा रहे हैं। जबकि कुछ लोगों ने अलग से लाइब्रेरी खोली है। उसका शुल्क भी शिफ्ट के साथ तय किया गया है। विद्यार्थियों को कोर्स की पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए शांत माहौल की जरूरत होती है। ऐसे माहौल घर या लॉजों में नहीं मिलने पर लाइब्रेरी में नामांकन करा रहे हैं। साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई के लिए फ्री इंटरनेट की भी सुविधा मिल रही है। इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....