नहाय खाए के साथ आज शुक्रवार को पूरे रोहतास जिले में लोक आस्था का महान पर्व छठ की शुरुआत हो गई है। अहले सुबह-सुबह चेनारी पोखरा, दुर्गावती नदी, दुर्गावती जलाशय के घाटों पर छठ वार्तियों की भीड़ देखी गई। छठवर्तियों ने भगवान भास्कर को जल अर्पित कर नहाए खाए के साथ चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत की। छठ वर्तियों की सहूलियत को देखते हुए लगातार छठ घाटों की भी साफ-सफाई की जा रही है। किसी प्रकार की अनहोनी ना हो इसको लेकर छठ घाटों में बास से बैरिकेडिंग भी किया जा रहा है। गंदगी को देखते हुए ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा.......