मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. मेयर ने अस्थाई विश्राम स्थल का किया संचालन दीनदयाल अंत्योदय योजना के तहत सासाराम शहर के ऑडोटोरियम हॉल में बुधवार को अस्थाई आश्रय स्थल का शुभारंभ मेयर काजल कुमारी ने किया। मेयर ने कहा कि ठंड की मौसम की शुरुआत हो गई है। ऐसे में राहगीरों को ठंड से बचाव के लिए यह व्यवस्था की गई है। यह व्यवस्था पूरी तरह नि:शुल्क है। अस्थाई आश्रय स्थल में बेड पर बिछावन, चादर, तकिया एवं कंबल की समुचित व्यवस्था की गयी है। 02. यात्रियों की सुरक्षा में मुस्तैद दिखी आरपीएफ टीम.... आगामी आने वाले महापर्व छठ पूजा को लेकर रेलवे में यात्रियों की काफी भीड़ हो रही है जिसे भीड़ भाड़ को आरपीएफ़ नियंत्रण कर रही है और यात्रियों की मदद करते हुए आरपीएफ़ सुगमता पूर्वक उनकी यात्रा सुखद बना रही है 03. जिले के पुलिस छठ को लेकर दिख रही है तपतर साथियों आपको बता दे की रोहतास पुलिस टीम महापौर्व छठ को लेकर सदैव मुस्तैद दिख रही है आपको बता दे कि जिले की पुलिस के द्वारा दिन व रात में फ्लैग मार्च व पेट्रोलिंग का कार्य किया जा रहा है ताकि कोई भी सामाजिक तत्व आड़े ना आए! इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....