मैं प्रिंस कुमार न्यूज़ एक्सप्रेस रोहतास में आप सभी को स्वागत है अभी मैं रोहतास जिला प्रखंड चेनारी पंचायत मल्हीपुर के ग्राम मालीपुर में पहुंचे हुए हैं और यहां पर बरसात लगातार होने से मिट्टी का घर गिर गया है रहने के लिए कोई घर नहीं है जिसके कारण ससुराल जाने को मजबूर हो गए हैं इन लोगों का सरकार से यही मांग है जो सरकार द्वारा मुआवजा दी जाती है घर गिरने के कारण मुआवजा मिल जाए जिससे जीवन मापन अच्छी से बीत सके।