नमस्कार दोस्तों, मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस से मैं यशवंत लेकर आया हूं खास कार्यक्रम, खबरें फटाफट... तो चलिए शुरू करते हैं- 01. हजारों की संख्या में कांवरियों ने किया जलाभिषेक! जी हां आपको बता दे कि आज सावन की सातवीं सोमवारी को लगभग 30 से 40 हजार की संख्या में कांवरियों ने बाबा गुप्तेश्वर नाथ धाम पर जलाभिषेक किया! इस दौरान कड़ी संख्या में चेनारी थाने की पुलिस बल मौजूद रही! 02. धूमधाम से चेनारी प्रखंड क्षेत्र में मनाया गया नाग पंचमी! आपको बता दे कि आज नाग पंचमी के मौके पर चेनारी बाजार के विभिन्न शिव मंदिरों में तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, वहीं नाग देवता को दूध व लावा चढ़ाया गया, वहीं कई गांव में कुश्ती का भी आयोजन किया गया! 03. बारिश ना होने से सूख रहे हैं धान... आपको बता दें कि इन दिनों चेनारी प्रखंड क्षेत्र में बारिश नहीं होने के कारण वर्ष किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, लगभग एक हफ्ते से बारिश ना होने के कारण वश खेतों में लहलहाते धान की फसल सूख रही है वही किसान इसको लेकर चिंतित दिख रहे हैं! इसके साथ में आज की खबरें फटाफट समाप्त होती है। ताजातरीन खबरें सुनने के लिए जुड़े रहे मोबाइल वाणी न्यूज एक्सप्रेस के साथ....