चेनारी प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विधि विधान से ग्रामीणों ने नागपंचमी मनाया। नागपंचमी को लेकर ग्रामीणों ने अपने-अपने घरों को शुद्धिकरण कर नाग देवता की पूजा की। ग्रामीणों ने नाग देवता को दूध, लावा अर्पित किया। वहीं गांव के पास स्थित बक्श बाबा के मंदिर के पास मेला लगी। मेला में आए हजारों ग्रामीणों ने बक्श बाबा का दर्शन किया और आशीर्वाद लिया। मेला में सैकड़ों दुकाने खुली हुई थी। नागपंचमी को लेकर घरों में मिष्ठान भोजन बनाया गया। इस दिन क्षेत्र के लोग नमक का सेवन नही करते है। वहीं विभिन्न गली मोहल्ला में लोग झूले भी झूले!