01. कुख्यात अपराधी को किया गया गिरफ्तार रोहतास में पुलिस ने लूट कांड के टॉप-10 में शामिल एक कुख्यात लुटेरे को सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नहौना गुमटी के पास से छापेमारी के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. इसके खिलाफ लूट की घटना के कांड दर्ज हैं. इस संबंध में रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले के टॉप-10 अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत लूटकांड में शामिल अपराधकर्मी पवन कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पवन शिवसागर थाना क्षेत्र के सिलारी का रहने वाला है.एसपी ने बताया कि पवन को जिस मामले में गिरफ्तार किया गया वह 21 जुलाई 2020 का है. उस दिन सासाराम नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षिणी दक्षिणी ओवर ब्रिज के समीप सुबह करीब पौने तीन बजे कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा अवैध हथियार का भय दिखाकर बाइक, मोबाइल एवं कैश लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. मामले में पीड़ित महावीर स्थान कुराईच के वार्ड नंबर 6 के रहने वाले राजू रंजन के लिखित आवेदन पर नगर थाना कांड संख्या 446/ 20 दर्ज किया गया था. 02.भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला तिरंगा यात्रा! भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी की अध्य्छ्ता मे देशभक्ति गानों के साथ हाथो मे तिरंगा लिए भव्य तिरंगा यात्रा निकला जो नेहरु पार्क के सामने शहिद भगत सिंह की प्रतिमा से सुरु हुआ; जिसमे सैकड़ो युवा भारत माता की जय बोलते गए आजादी के दिवानो को याद किए एवं नमन किए, तिरंगा यात्रा भाजपा के लोग भी खूब बढ चढ़ कर हिस्सा लिए । सभी की आंखे नम थी और दिलो मे एक जोश था अपने देश पे मर मिटने के लिए सभी को अपने वतन क लिए कुछ करने का जज्बात लिए नारे लगा रहे थे जो पोस्ट ऑफिस चाक होते हुए अम्बेडकर जी की प्रतिमा तक जा कर समाप्त हुई । 03. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी हुई पूरी आपको बता दें कि आगामी 2 दिनों के बाद स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा , इसको लेकर चेनारी प्रखंड क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम से तैयारियां की जा रही है आपको बता दें कि चेनारी प्रखंड कार्यालय पोस्ट ऑफिस बैंक कार्यालय अन्य जगहों पर तैयारियां पूरी हो चुकी है!