बिहार राज्य के जमुई जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता जितेंद्र कुमार ने बताया कि सासाराम नगर निगम में शनिवार को हुए विरोध-प्रदर्शन व तालाबंदी की घटना के बाद विवाद और गहरा गया है। मामले में नगर आयुक्त व मेयर के साथ पार्षद आमने-सामने हो गए है। उधर, नगर आयुक्त यतेन्द्र कुमार पाल के निर्देश पर मेयर पति समेत तीन लोगों के विरूद्ध नगर थाने में नगर निगम के कर्मी मनीष कुमार ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं अन्य अज्ञात को भी आरोपित किया गया है। वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 13 की पार्षद सुनीता सिंह व वार्ड नंबर चार के पार्षद आजाद राम ने नगर आयुक्त के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।