बिहार राज्य के कैमूर जिला के भभनगावां प्रखंड से कन्हैया राम ने मोबाइल वाणी के माध्यम से बताया कि उनके द्वारा तीन महीने पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर रिकॉर्ड कराया गया था। खबर में बताया गया था कि चंदेश्वर दास तथा इनके पड़ोस का पानी निकास के लिए नाली नहीं होने से सारा पानी गली में बह रहा है और सड़क में जल जमाव हो गया है। जलजमाव के कारण लोगो को आने जाने में दिक्कत बहुत होती थी। इस खबर का असर यह हुआ है कि क्षेत्र में नाली का निर्माण कर दिया गया है। अब यहां के घरों का पानी गली में नहीं बल्कि नली में बहते हुए नदी में जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में गली का पीसीसी ढलाई भी होने वाला है।