बिहार राज्य के रोहतास जिला से मोबाइल वाणी के माध्यम से संवाददाता मिथुन कुमार बता रहे हैं कि उनहोंने कुछ दिन पहले मोबाइल वाणी पर एक खबर प्रकाशित किया था। खबर में बताया गया था कि एन एच 30 हाईवे से लेकर चतरभुजी स्थान तक करीब पांच किलोमीटर तक सड़क खराब था। इस जानकारी को संवाददाता मिथु कुमार ने अधिकारीयों को फॉरवर्ड किया। खबर का असर यह हुआ की अधिकारीयों ने इस जानकारी को संज्ञान में लेते हुए एन एच 30 हाईवे से लेकर चतरभुजी स्थान तक के सड़क को बनवाकर तैयार कर दिया गया है ।