जी हां आपको बता दें कि आज मौसम का मिजाज रविवार की शाम बिगड़ा गया। पश्चिमी विक्षोभ असर पूर्वानुमान के अनुसार रविवार की दोपहर बाद मौसम का मिजाज नर्म हो गया। शाम पांच बजे गया शहर बादलों से घिर गया। हल्का अंधेरा छा गया। बिजली चमकने लगी। शाम करीब 5.30 बजे गरज के साथ हल्की वर्षा हुई। शहर में करीब 2.2 मिलमीटर बारिश हुई। सोमवार को जिले में कहीं-कहीं बादल छाए रहने, बादल व बूंदाबांदी का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम का मिजाज बिगड़ा । चनारी सहित कई अन्य इलाकों में भी हल्की बारिश हुई है। मौसम वैज्ञानिकों के द्वारा बताया जा रहा है कि सोमवार को भी कहीं-कहीं बादल के साथ बूंदाबांदी व हल्की वर्षा हो सकती है।