बिहार में पिछले कुछ दिनों से नहीं हो रही बारिश की वजह से प्रदेश के ज्यादातर जिलों में सुखे जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं . दिन में जिस तरह से तेज धूप निकल रही है उससे बारिश होने की संभावना भी नहीं बन पा रही है . हालांकि इन सब के बीच में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है जिसके तहत कहा है कि 20 जुलाई के बाद से प्रदेश में अच्छी बारिश होने की संभावना है . साथ ही यह भी बताया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की फुल्की बारिश हो सकती है . साथ ही साथ विभाग ने यह भी कह दिया है कि 20 जुलाई के बाद ही प्रदेश में मुसलाधार बारिश हो सकती है . हालांकि इस दौरान प्रदेश में अच्छी बारिश नहीं होने के कारण किसानों के फसलों के नुकसान होने की संभावना जताई गई है। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।