बिहार राज्य के रोहतास ज़िला के चेनारी प्रखंड से प्रिंस कुमार ,मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि इन्होने दिनांक 12 जुलाई 2022 को मोबाइल वाणी पर एक ख़बर प्रसारित कर बताया था कि सिंघपुर ग्राम में पीएचडी विभाग का चापाकल ख़राब थे। पांच में से केवल दो चापाकल ही ठीक थे बाकि सब ख़राब हो गए थे। ख़बर प्रसारित करने के बाद इसे पीएचडी विभाग में फॉरवर्ड किया गया एवं पीएचडी अधिकारियों एवं जेई से बात भी किया। जिसका असर यह हुआ कि 13 जुलाई को चापाकल की मरम्मति करवा दी गई है।