फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के सहारे शिक्षक की नौकरी करते पकड़े गए तीन शिक्षिका सहित चार शिक्षकों का वेतन बंद कर दिया गया है। शिक्षा विभाग के सूत्रों ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना रंजीत पासवान ने उन शिक्षकों का वेतन बंद किया है। जिनके विरुद्ध निगरानी विभाग बिहार पटना के पुलिस इंस्पेक्टर सिकंदर मंडल द्वारा शेखपुरा जिला के विभिन्न थानों में अलग -अलग प्राथमिकी कुछ दिन पहले दर्ज कराई थी। बता दें कि पिछले दिनों निगरानी विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर ने अरियरी प्रखंड के मध्य विद्यालय वरुणा में पदस्थापित शिक्षिका प्रीति कुमारी , मध्य विद्यालय वरुणी की शिक्षिका ममता कुमारी , सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय मध्य विद्यालय कोसरा के शिक्षक सुधीर कुमार और शेखोपुर सराय प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय दरोगी बीघा में पदस्थापित शिक्षिका पुष्पा कुमारी के विरुद्ध अलग -अलग थानों में जालसाजी कर शिक्षक की नौकरी हथियाने का आरोप लगाने का आरोप लगाया था। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।