विश्व की पहली गूंगी और बहरी स्नातक महिला हेलेन केलर को यहां श्रद्धा से याद किया गया । जिले के अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बालिकाओं ने उनकी जयंती समारोह पूर्वक आयोजित की। शिक्षा विभाग द्वारा यहां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में सामान्य बालिकाओं के अलावा दिव्यांगों को भी रखकर उन्हें पठन-पाठन के द्वारा मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जा रहा है। बालिकाओं ने अपने हाथों से उनका तैल चित्र बनाकर उस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन रजक वार्डन पिंकी सिन्हा शिक्षिका वाजदा तबस्सुम रूबी कुमारी सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्थित रहे। इस अवसर पर विश्व की पहली अमेरिकी महिला के व्यक्तित्व को विस्तार से बालिकाओं को बताया गया। हेलेन केलर का योगदान दिव्यांगों के पठन-पाठन के अलावा उनके अधिकारों की वकालत करने में पहला स्थान है । पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।