बुधवार की सुबह दानापुर रेल मंडल के अधीन किऊल - गया रेलखंड पर जिले के सिरारी रेलवे स्टेशन के समीप रेल पटरी के ऊपर से एक अज्ञात लगभग 35 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई। सूत्रों ने बताया कि सुबह में घर से निकल कर जब लोग टहलने निकले तब रेलवे ट्रैक पर अज्ञात युवक की लाश पर नजर पड़ी। युवक की लाश रेलवे स्टेशन से पूरब की दिशा में आउटर सिग्नल के अंदर पड़ी थी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी शेखपुरा , सिरारी ओपी पुलिस और स्टेशन प्रबंधक को दी। सूचना मिलने के बाद ओपी अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक महेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची। लाश आउटर सिग्नल के अंदर रहने के कारण बाद में उसे उठाकर जीआरपी पुलिस शेखपुरा ले गई।जहां उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इस बाबत ओपी अध्यक्ष ने बताया कि मृतक कोई विक्षिप्त युवक प्रतीत होता है।जो रात्रि में। इस रेलखंड से गुजरे एक माल गाड़ी या एक लाइट इंजन से कट गया है। युवक का दाहिना पैर कटकर अलग हो गया था।जबकि उसके सिर में भी गहरे चोट का निशान पाया गया है। युवक की लाश रेलवे ट्रैक पर मिलने की खबर मिलने के बाद काफी लोग घटना स्थल पर जमा हो गए। लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने बताया कि युवक की जेब से कोई भी पहचान से संबंधित परिचय पत्र , आधार कार्ड या अन्य चीज नहीं मिल पाया है। युवक की लाश को उठाए जाने के बाद इस रेल मार्ग पर ट्रेनों का आवागमन सुचारू किया जा सका। इस संबंध में जीआरपी थाना शेखपुरा में एक प्राथमिकी दर्ज कर मृतक की लाश को पहचान हेतु सुरक्षित रखा गया है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।