राज्य में पहली बार 10000 दिव्यांग जनों को बैटरी चालित मोटरसाइकिल सुविधा दी जाएगी इसका वितरण चालू वित्तीय वर्ष 2022 23 मई किया जाएगा l इस योजना पर खर्च होने वाली 42 करोड़ की राशि को कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है पहली बार दी जाने बैटरी चालित मोटरसाइकिल का लाभ स्कूल एवं यूनिवर्सिटी जाने वाले वैसे छात्रों को लाभ मिलेगा जो जिनका घर या कॉलेज 3 किलोमीटर की दूरी पर है साथ ही इस योजना का लाभ है रोजगार करने वाले कमाओ व्यक्ति को मिलेगा जिनका आवास या रोजगार और स्थल 3 किलोमीटर की दूरी पर हो l