प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार की शाम जिले में पहली बार डीएम सावन कुमार और एसपी कार्तिकेय शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों का दल चेवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के छठियारा गांव में प्रशासन जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत संध्या गोष्ठी का आयोजन किया। इस आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने डीएम और एसपी को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए। जिसे मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निष्पादित करने का आदेश दिया गया। संध्या 6 से 8 के बीच आयोजित इस कार्यक्रम की रूपरेखा पहले ही तैयार कर ली गई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार अधिकारियों का दल गांव के पंचायत सरकार भवन में इकट्ठा हुए। जहां लोग पहले से ही अधिकारियों का इंतजार कर रहे थे। जिला प्रशासन के इस आयोजन को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। लोगों के बीच जिला प्रशासन और पुलिस की विश्वसनीयता बढ़ने के साथ-साथ लोगों को अब महसूस होना शुरू हो गया है कि उनकी सुध लेने वाला भी कोई है । अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम जिले के अन्य पंचायत और गांवों में भी आयोजित करने की योजना है। इसके पूर्व डीएम द्वारा योगदान देने के साथ ही प्रत्येक सोमवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है और प्रत्येक शनिवार को सभी थाना स्तर पर भूमि विवाद के मामले निपटाने का कार्य भी तेज हो गया है। भूमि विवाद के मामलों के सुनवाई के दौरान भी कई थाना में डीएम और एसपी उपस्थित देखे जा रहे हैं।