जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत सिरारी गांव में चल रहे मां जगदम्बा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बुधवार को मेजबान सिरारी की क्रिकेट टीम ने एक रोचक मुकाबले में मानपुर की टीम को 41 रनों के अंतर से पराजित कर टूर्नामेंट का विजेता बनने का गौरव हासिल किया।तेरह वर्षों में पहली बारी सिरारी की टीम इस टूर्नामेंट के विजेता का खिताब जीत पाया। हालांकि सिरारी की टीम इस टूर्नामेंट में तीन बार फाइनल में अपना जगह बना चुकी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिरारी टीम के बल्लेबाजों ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवरों में बल्लेबाज रिंटू कुमार के शानदार शतक के बदौलत 222 रनों का विशाल स्कोर खड़ा की। जबाव में खेलने उतरी मानपुर की टीम निर्धारित ओवरों में सभी विकेट गवाकर महज 181 रनों पर ढेर हो गए। हालांकि मानपुर टीम के बल्लेबाज मुकेश यादव ने हैट्रिक छक्कों के साथ सात आकर्षक छक्के और 2 चौके लगाकर अपना अर्धशतकीय योगदान दिया। टूर्नामेंट के मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार विजेता टीम के हरफनमौला खिलाड़ी रिंटु कुमार को दिया गया । विजेता और उपविजेता टीम के कप्तान और खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय पत्रकार संघ के राष्ट्रीय नेता और श्रमजीबी पत्रकार यूनियन के जिला महासचिव नवीन कुमार और पत्रकार कुमार सुबिद ने ट्रॉफी और मेडल देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट का आयोजक टीम में कुंदन कुमार प्रवीण और त्रिपुरारी कुमार सहित अन्य ने बढ़ चढ़कर भूमिका निभाई।