मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 24 कार्टून में 225 लीटर विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया । पुलिस ने पश्चिम बंगाल से निबंधित एक स्कॉर्पियो में शराब की बड़ी खेप की ढुलाई की जा रही थी। पुलिस ने विदेशी शराब की खेप सहित स्कॉर्पियो और मोबाइल आदि भी जब्त कर लिया है। शराब की बड़ी खेप शेखपुरा के रास्ते नवादा ले जाई जा रही थी ।इस संबंध में शेखोपुर सराय थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष अशोक सिंह के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शराब लदे स्कॉर्पियो को शेखोपुरसराय थाना के सामने ही रोककर तलाशी ली । तलाशी के दौरान शराब की खेप देखकर पुलिस के आंख खुले के खुले रह गए। पुलिस थाना के सामने वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी । पुलिस ने नवादा जिले के पछिया डीह निवासी रामाशीष सिंह के पुत्र राजू कुमार और इसी जिले के पुरैनी गांव निवासी सुरेश राम के पुत्र दिलीप राम को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इन दोनों से सघन पूछताछ कर शराब के अंतरराज्यीय नेटवर्क के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुट गई है। एसपी कार्तिकेय शर्मा द्वारा शराब तस्करी पर लगाम लगाने के लिए बिछाए जाल में प्रतिदिन शराब तस्कर फस रहे हैं । विदेशी शराब कि कोई भी खेप जिला में प्रवेश करने के पूर्व ही पुलिस के हत्थे चढ़ जा रहा है। पुलिस गिरफ्तार दोनो विदेशी शराब के तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।