निकटवर्ती लखीसराय जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव स्थित अपने ननिहाल में मामा की शादी समारोह में बाईक पर सवार होकर ननिहाल जा रहा एक 23 वर्षीय युवक सुमित कुमार रास्ते में ही विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मेहूस थाना पुलिस ने बाद में गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दी। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक रांची के बी ए यू कैंपस निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र बताया गया है।वह रांची से बाइक पर सवार होकर अपने मामा की शादी में भाग लेने बिहटा गांव जा रहा था।रास्ते में उसने कोडरमा , झारखंड में 7 बोतल विदेशी शराब खरीद कर मामा के शादी में आयोजित जश्न में खर्च करने हेतु एक थैला में रख कर बरबीघा से मेहूस के रास्ते आ रहा था।तभी उसका बाईक मेहूस गांव के डाक बाबा स्थान के निकट अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना में युवक बाईक से गिर कर घायल हो गया।इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। उस दौरान युवक के बाईक को खड़ा करने के दौरान पुलिस की नजर बाईक में टंगे विदेशी शराब से भरे एक थैला पर पड़ी। पुलिस ने युवक को सहायता प्रदान करने के दौरान गिरफ्तार कर ली। थैला से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के 7 विदेशी शराब भरे बोतलों को जब्त कर ली।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि युवक के मामा की शादी हेतु आज ही बिहटा गांव से बारात निकलने वाली थी।निकटवर्ती लखीसराय जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहटा गांव स्थित अपने ननिहाल में मामा की शादी समारोह में बाईक पर सवार होकर ननिहाल जा रहा एक 23 वर्षीय युवक सुमित कुमार रास्ते में ही विदेशी शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे मेहूस थाना पुलिस ने बाद में गिरफ्तारी के बाद जेल भेज दी। इस बाबत थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार युवक रांची के बी ए यू कैंपस निवासी प्रमोद कुमार का पुत्र बताया गया है।वह रांची से बाइक पर सवार होकर अपने मामा की शादी में भाग लेने बिहटा गांव जा रहा था।रास्ते में उसने कोडरमा , झारखंड में 7 बोतल विदेशी शराब खरीद कर मामा के शादी में आयोजित जश्न में खर्च करने हेतु एक थैला में रख कर बरबीघा से मेहूस के रास्ते आ रहा था।तभी उसका बाईक मेहूस गांव के डाक बाबा स्थान के निकट अचानक दुर्घटना ग्रस्त हो गया। घटना में युवक बाईक से गिर कर घायल हो गया।इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। उस दौरान युवक के बाईक को खड़ा करने के दौरान पुलिस की नजर बाईक में टंगे विदेशी शराब से भरे एक थैला पर पड़ी। पुलिस ने युवक को सहायता प्रदान करने के दौरान गिरफ्तार कर ली। थैला से पुलिस ने विभिन्न ब्रांड के 7 विदेशी शराब भरे बोतलों को जब्त कर ली।गिरफ्तार युवक के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया गया।पुलिस ने बताया कि युवक के मामा की शादी हेतु आज ही बिहटा गांव से बारात निकलने वाली थी।