बिहार राज्य के जिला रोहतास से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सनैया पंचायत के धनौल गांव में बिजली के शॉट सर्किट से एक फूस से बने मकान में आग लगने से नौ हजार रुपए सहित एक लाख रुपए की संपति जलकर राख हो गई। यह घटना गांव के जागो मांझी के पुत्र उपेंद्र मांझी के घर में घटी। घटना में गृहस्वामी के घर में रखे कपड़ा , बर्तन , अनाज , बिछावन आदि सामान जलकर राख हो गया।घर में आग लगने के बाद देखते ही देखते आग की लपटें पूरे घर को अपने चपेट में ले ली। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।अन्यथा गांव के अन्य आसपास के घर जलकर राख हो सकती थी।इस बाबत पंचायत के उप मुखिया आजाद कपूर ने बताया कि पीड़ित मजदूर ईंट चिमनी भट्ठा पर मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले मजदूरी का दस हजार रुपए बैंक से निकाला था। जिसमे उसने एक हजार रुपए परिवार में खर्च किया था। शेष नौ हजार रुपए घर में रख दिया था।घटना में मजदूरी के रुपए भी जलकर राख हो गए।घटना के बाद इस मजदूर का पूरा परिवार बेघर हो गया और खाने के लिए मोहताज हो गया। उन्होंने अरियरी प्रखंड के बीडीओ को फोन से घटना की जानकारी दी और गरीब मजदूर परिवार को आपदा कोष से सरकारी सहायता दिलाने की मांग की। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिवार को प्लास्टिक सीट और अन्य सहायता दी जाएगी।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।