बिहार राज्य के जिला रोहतास से सुनील मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षक नियोजन इकाइयों द्वारा 14 शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया। सरकार के निर्देशों के आलोक में यहां शारीरिक शिक्षकों के 68 पदों के लिए 12 मई को काउंसलिंग का कार्य किया गया था। काउंसलिंग में कम संख्या में अभ्यर्थियों के उपस्थिति के कारण अभी भी 54 शारीरिक शिक्षकों का पद खाली रह गया। इस संबंध में विभिन्न सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शेखपुरा प्रखंड क्षेत्र में 5 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिया गया। जिसमें 2 शिक्षक नगर क्षेत्र के हैं। इसी प्रकार बरबीघा क्षेत्र में एक नगर सहित तीन शारीरिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए। शेष प्रखंडों में भी 1 1 को नियुक्ति पत्र दिया गया ।बताया गया कि सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पुरैना में अमर कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय मनिऑडी में कुंदन कुमार और मध्य विद्यालय ढउसा लोदीपुर में कुंदन कुमार को नियुक्ति पत्र दिया गया। उसी प्रकार नगर क्षेत्र शेखपुरा में प्रदीप कुमार और शशि कला कुमारी को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक पद की नियुक्ति पत्र दी गई। उधर शनिवार को नगर परिषद कार्यालय शेखपुरा में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन द्वारा प्रदीप कुमार एवं शशि कला कुमारी को शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नगर शिक्षक नियोजन इकाई के तहत नियोजन पत्र निर्गत किया गया। इस बाबत नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि कुल 6 पद के विरुद्ध 77 आवेदन प्राप्त हुआ था। जिसमे योग्य दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया। दोनो चयनित अनुदेशकों को नगर के तरछा और जमालपुर मुहल्ले स्थित विद्यालय में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि इसके चयन में पूरी पारदर्शिता बरती गई है।