उत्पाद विभाग की एक टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर घाटकुसुंभा प्रखंड के भदौंसी गांव के बघार में संचालित शराब निर्माण के अड्डे पर बीती रात्रि सघन छापामारी की। छापामारी का नेतृत्व उत्पाद थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक पियूष कुमार ने किया। छापामार दल में उत्पाद दारोगा शिवनंदन सिंह सहित भारी संख्या में सशस्त्र बल शामिल थे। इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि भदौंसी गांव से दक्षिण बघार में एक अलंग के समीप देसी शराब बनाने का काम चल रहा था। तभी अचानक छापामार दल वहां जा पहुंची। छापामार दस्ते को देखकर सभी शराब माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर निकल भागे। जबकि घटना स्थल से 25 लीटर देसी निर्मित शराब और आसपास में छुपाकर रखे गए 15 सौ किलो जावा महुआ बरामद किया गया।साथ ही शराब बनाने के कई उपकरण और बर्तन बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि बरामद जावा महुआ को घटना स्थल पर ही बहाकर नष्ट कर दिया गया।इस कारवाई में सभी छह शराब निर्माण की भट्ठियों को भी तोड़ फोड़ कर नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा कि फरार हुए शराब माफियाओं को चिन्हित किया जा रहा है। चिन्हित किए जाने के बाद सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि इन भट्ठियों को ध्वस्त करने ने ड्रोन की भी सहायता ली गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।