नवादा जिले के रोह प्रखंड अंतर्गत पंचायत कोशी-रूखी के वार्ड संख्या 10 से जुड़ा है।बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के(1)योजना संख्या 02/2019-20, योजना का नाम ग्राम रूखी में यमुना यादव के घर से काशी चौधरी के घर तक ईंट सोलिंग,नाली एवम् पीसीसी कार्य निर्माण,एवम् (2)योजना संख्या 01/2019-20योजना का नाम किशोरी शर्मा के घर से यात्री शेड तक नाली सोलिंग एवं पीसीसी निर्माण कार्य, एवम् (3)योजना संख्या 05/2018-19 के तहत विशेश्वर पासवान के घर से अवध सिंह के घर तक ईंट सोलिंग नाली एवम् पीसीसी ढलाई निर्माण कार्य।इन तीनों योजनाओं पर हकीकत में धरातल पर काम हुआ ही नहीं इसके बावजूद लगभग 10 लाख रुपए की अवैध रूप से निकासी कर ली गई।पंचायत की योजनाओं में बड़े पैमाने पर हो रही धांधली को लेकर कोशी निवासी शंभु यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि कोशी-रूखी पंचायत को मुखिया एवम् अधिकारियों ने लूट का अड्डा बना दिया है।मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल सात निश्चय योजना जो कि पंचायत प्रतिनिधियों एवम अधिकारियों की मिलीभगत के कारण लूट की योजना बनकर रह गई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।