मंगलवार की सुबह जिले के शेखोपुर सराय थाना क्षेत्र के पांची गांव स्थित एक सुनसान बगीचे से बरामद एक अज्ञात व्यक्ति की पहचान पोस्टमार्टम के दौरान उसकी जेब से प्राप्त आधार कार्ड से हुई। इस बाबत शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि मृतक का सिर और चेहरा बुरी तरह पत्थर से कुचल देने के कारण पहचान होना मुश्किल था। लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान उसके कपड़े को शरीर से अलग करने के दौरान उसका आधार कार्ड मिला। जिसके मुताबिक मृतक 55 वर्षीय चंद्रशेखर प्रसाद पटना नगर के कंकड़बाग मुहल्ले के चांगर देवी स्थान निवासी स्व बैद्यनाथ प्रसाद का पुत्र बताया गया। उन्होंने बताया कि आधार कार्ड के आधार पर पटना के कंकड़बाग थाना पुलिस से संपर्क किया गया। हत्या की सूचना मिलने के बाद मृतक का पुत्र रवि कुमार और अन्य लोग शेखोपुर सराय थाना पहुंचे। पुत्र ने बताया कि उसके पिता पलंबर मिस्त्री का कार्य करते थे। सोमवार की सुबह वे पैदल घर से निकले थे। मृतक को पांच पुत्र और पुत्रियां है। आशंका जताई जाती है कि किसी ने मृतक को मोबाइल करके बुला कर उसे अगवा करके यहां लाकर निर्मम हत्या कर डाली।ताकि हत्यारों तक पुलिस न पहुंच पाए। मृतक का मोबाइल भी घटना स्थल से बरामद नही किया जा सका है।इससे प्रतीत होता है कि अपराधी गण उसका मोबाइल भी हत्या करने के पहले छीन लिया । थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पुत्र के द्वारा स्थानीय थाना में हत्या की एक प्राथमिकी अज्ञात के विरुद्ध दर्ज कराई गई है।