शराबबंदी को सख्त बनाने के उद्देश्य से जिले में उत्पाद विभाग और जिला पुलिस द्वारा पिछले तीन दिनों से लगातार सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।उत्पाद विभाग के थाना अध्यक्ष सह उपताद निरीक्षक पियूष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों ने विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर तीन तस्कर और दस शराबी को रंगेहाथ धर दबोचने में सफलता हासिल की। इस बाबत उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि सदर प्रखंड के पचना हट्टी में की गई छापामारी के दौरान वहां से तीन शराब तस्करों को बीस लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार कर ली। गिरफ्तार किए गए तस्करों में पचना हट्टी गांव के नरेश केवट , नंदलाल केवट और वरुई गांव के जीव लाल मांझी बताया गया है। उधर इसी टीम ने शहर के हसनगंज और जमालपुर मुहल्ले में भी छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान हसनगंज से छह और जमालपुर मोहल्ला से 4 शराबियो को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराबियों का ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई। जांच के दौरान इन सबों द्वारा अत्याधिक मात्रा में शराब पीने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार तस्करों के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज कर बरामद शराब को जब्त कर लिया गया। जबकि तीनो को बाद में जेल भेज दिया गया। उधर गिरफ्तार सभी दस शराबियो को जुर्माना हेतु कोर्ट में प्रस्तुत किया जा रहा है।उधर छापामारी के दौरान बरामद अर्ध निर्मित शराब को पुलिस ने घटना स्थल पर ही नष्ट कर दी।