रविवार को नगर परिषद स्थित रामाधीन कॉलेज के एकमात्र नि:शुल्क कोचिंग, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र में वर्ष 2022 के आवेदकों का क्लास शुरू किया गया। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा , जिला कल्याण पदाधिकारी यदुनाथ सिंह, पूर्व प्रतिकुलपति आरा और PETC के निदेशक सह कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिवाकर कुमार ने संयुक्त रूप से चयन सूची जारी कर वर्ग का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आमंत्रित अतिथि एसपी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने बताया कि मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करें व वह कठिन परिश्रम से ही अपना मुकाम हासिल कर सकते हैं । उन्होंने छात्र एवं छात्राओं के लिए प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने के लिए दो अध्ययन मंत्र दिया। युवा इन मंत्र का अपने जीवन में उतार कर ससमय अपने मुकाम को हासिल कर सके।मालूम हो कि पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग के 60 - 60 छात्र छात्राओं का बैच बनाकर छह माह का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाना है। प्रत्येक दिन छह घंटे की पढ़ाई होगी। इस प्रशिक्षण केंद्र में मुंगेर ,लखीसराय और शेखपुरा जिला के छात्र छात्राएं भाग ले रही है ।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।