रविवार के दिन जिले के सुदूरवर्ती अरियरी प्रखंड अंतर्गत महुली ओपी के अफरडीह गांव स्थित एक खलिहान में बिजली की चिंगारी से लगी आग से खलिहान में रखे 7 बीघे भूमि की कटी और पकी फसल के साथ साथ धान के नेवारी का दो पुंज जलकर राख हो गया। इस घटना में अफरडीह गांव के किसान रामप्रीत यादव को लगभग दो लाख रूपये का आर्थिक नुकसान पहुंचा है।पीड़ित किसान ने बताया कि वह कर्ज लेकर और मेहनत करके गेहूं की फसल उपजाया था। उक्त फसल का थ्रेशरिंग करनेवाला था।इस बीच आज तेज पछुआ हवा के बीच खलिहान के ऊपर से गुजरे बिजली की तार से निकली चिंगारी ने भयावह रूप ले लिया। देखते ही देखते आग के लपटें पूरे खलिहान को अपने चपेट में ले लिया। खलिहान में ही मवेशियों के चारा हेतु लगाए गए नेवारी का दो पुंज भी जलकर नष्ट हो गया। जब तक घटना की खबर सुनकर ग्रामीण आग बुझाने खलिहान पहुंचते ।तब तक खलिहान जलकर राख हो चुका था।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।