स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत अंदौली गांव सोमवार को चंद्रिका यादव उर्फ मांझी यादव के दलान में आग लगने से लगभग दो लाख रुपए की संपति जलकर बर्बाद हो गई।दालान में आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है । फूस की दलान होने की वजह से तेज पछुआ हवा के बीच देखते ही देखते दालान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया ।इस दौरान दालान पर बंधी एक कीमती गाय की मौत आग से झुलसने से हो गई। जबकि एक अन्य गाय की बाछी आग में बुरी तरह से झुलसकर घायल हो गया। बाद में स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। दालान में आग लगने के समय गृहस्वामी और उनका कोई परिवार वहां मौजूद नहीं था।आग लगने के बाद धुंआ उठने के बाद घरवाले और ग्रामीण उस ओर दौड़े।तब तक आग पर दालान को अपने चपेट में ले रखा था। हालांकि घटना की सूचना अग्निशमन दस्ता को भी दिया गया।लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी आगोश में लेकर जला दिया।घटना के दौरान दालान में रखे अनाज , बिछावन , कपड़ा , चौकी आदि सामान भी जलकर नष्ट हो गया।घटना में पीड़ित किसान को लगभग डेढ़ लाख रुपए का सामान जाकर नष्ट हो गया।पीड़ित ने अंचलाधिकारी चेवाड़ा से आपदा राहत कोष से आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।