बरबीघा स्थानीय एसकेआर कॉलेज मैदान में चल रहे श्री कृष्ण सिंह प्रीमियर लीग के क्वार्टर फाइनल मुकाबला के समाप्ति के बाद 4 टीम अपनी जगह सेमीफाइनल में बना ली है। टूर्नामेंट के फाइनल के लिए रांची, गया, जमुई , शेखपुरा की टीम आमने-सामने होगी। फाइनल मुकाबला जीतने वालों को एक लाख रुपए और उपविजेता को 50 हजार रूपए का इनाम दिया जाएगा। अंतिम मुकाबले में झारखंड के रांची की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला लिया और जवाब में खेलने के लिए बल्लेबाजी करने उतरी लखीसराय की टीम ने 20 ओवर में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 220 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। हालांकि रांची की टीम ने 17 ओवर में ही लक्ष्य को मात्र 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।लखीसराय की तरफ खेलते हुए रिकी खान ने 41 रन, रासबिहारी ने 36 रन और सोनू कुमार ने जबरदस्त 30 रन बनाए । रांची की तरफ से सोनू ने तीन और श्याम ने दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी रांची की टीम ने जबरदस्त टक्कर दी और सूरज और अफजल की जोड़ी ने 74 रनों की पारी खेली। अफजल ने 64 रन का योगदान दिया। अफजल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। राखी ने लखीसराय को पराजित कर दिया।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।