किऊल -गया रेलखंड पर जिले के एकसारी हॉल्ट के समीप रेल पटरी पर एक लगभग 38 वर्षीय अगस्त युवक की लाश क्षत - विक्षत अवस्था में बरामद की गई है। अज्ञात युवक की लाश रेल पटरी पर रहने के कारण तीन घंटों तक इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप्प रहा।लाश उठने तक किऊल - गया पैसेंजर ट्रेन सहित अन्य ट्रेन सिरारी और अन्य स्टेशनों में खड़ी रही। बाद में जी आर पी पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक की लाश को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु ले गई।एकसारी के पास ट्रेन से कटकर अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद रेलवे ट्रैक पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।रेल पुलिस द्वारा लाश उठाने में देरी होने के कारण रेल यात्रियों को भारी परेशानी हुई और देर तक ट्रेन रुकी रही। मृतक की लाश को सोमवार की सुबह ग्रामीणों ने देखी।युवक का सिर धड़ से कटकर अलग है।जबकि शरीर पर भी कई खरोंच पाया गया है।मृतक के शव के निकट से एक रेल टिकट मिलने की बात कही जा रही है। जिसमे लखीसराय से नवादा तक जाने का टिकट है। इस घटना के बारे में तरह तरह की चर्चा हो रही है। कोई युवक की मौत ट्रेन से गिरने से हो गई।कोई इस मौत को आत्महत्या बता रहा है।जबकि कोई इसे हत्या की घटना बताते हुए लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की बात कह रहे है। अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।