बुधवार के दिन जिला श्रम अधीक्षक विनय कुमार और चेवाड़ा थाना अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में धावा दल ने जिले के चेवाड़ा बाजार स्थित दो मिठाई के दुकानों में छापामारी कर तीन बाल मजदूरों को बाल मजदूरी से मुक्त कराया। इस बाबत जिला श्रम अधीक्षक विनय कुमार ने बताया कि चेवाड़ा बाजार स्थित नटराज स्वीट्स से एक और निशा स्वीट्स से दो बाल मजदूरों को मुक्त कराने के बाद तीनों बाल मजदूरों को बाल कल्याण समिति शेखपुरा को सुपुर्द कर दिया। इन तीनो बच्चों को यहां से बाल गृह जमुई भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि मुक्त कराए गए तीन बाल मजदूरों में दो बाल मजदूरों का उम्र 14 वर्ष से नीचे आंकी गई है।जबकि एक बाल मजदूर का उम्र 14 वर्ष से ऊपर प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि 14 वर्ष से नीचे उम्र के बाल मजदूरों के परिवार को जुर्माना के रूप में 20 -20 हजार रूपए की राशि दुकानदार देंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के मुताबिक उन दुकानदारों से जुर्माना राशि वसूलने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। जबकि नटराज स्वीट्स के मालिक सतीश कुमार तथा निशा स्वीट्स के मालिक चंद्रशेखर गुप्ता के विरुद्ध चेवाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि धावा दल द्वारा बाल मजदूरी के खिलाफ अभियान चला कर छापामारी शुरू कर दी गई है।उधर धावा दल द्वारा चेवाड़ा बाजार में छापामारी किए जाने के बाद जिले के विभिन्न शहरों और बाजारों के वैसे लोगों के बीच हड़कंप व्याप्त हो गया है।जो कि बाल मजदूरों को अपनी दुकान ,गैराज सहित अन्य कार्यों में लगाकर उससे काम ले रहे हैं।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।