शेखोपुरसराय प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोहब्बतपुर गांव से केबीसी महा मुकाबला में इनाम दिलाने और सस्ते दरों पर ऋण देने के नाम पर देश के विभिन्न इलाकों के लोगों से ठगी करने वाले एक साइबर ठग को शेखोपुरसराय थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। छापामारी का नेतृत्व थाना अध्यक्ष सह पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया। गिरफ्तार युवक मोहब्बतपुर गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र सुधांशु कुमार उर्फ सीटू कुमार बताया गया है। इस बाबत शेखोपुरसराय थाना अध्यक्ष ने बताया कि केबीसी महा मुकाबला में इनाम दिलाने व लोन दिलाने के नाम पर देश के अलग-अलग राज्यों के लोगों से लाखों की ठगी कर रहा था। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहब्बतपुर गांव के लोगों के द्वारा साइबर ठगी का धंधा किया जा रहा हैं इसी को लेकर मोहब्बतपुर गांव में छापेमारी की गई । जिसमें एक साइबर ठग को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया है। इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किए गए युवक के पास से 2 मोबाइल, आधार कार्ड सहित देश के विभिन्न राज्यों का मोबाइल धारकों का मोबाइल नंबर सहित कई दस्तावेज बरामद किया गया है । साइबर ठग के विरुद्ध शेखोपुरसराय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। मालूम हो कि इस प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न गांव में साइबर ठगी का धंधा जोर शोर से चल रहा है। पुलिस की लाख प्रयास के बावजूद भी साइबर क्राइम से जुड़े अपराधी अपने कारनामों से बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस के द्वारा कई साइबर क्राइम से जुड़े कई युवको को जेल भी भेजा जा चुका है। उसके बावजूद भी साइबर क्राइम का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।