प्रखंड के एकरामा गांव स्थित तालाब की खुदाई के दौरान फिर एक अतिप्राचीन बेशकीमती पत्थर की बनी नटराज की मूर्ति मिली है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के शिवाला पोखर की खुदाई में करीब 3 फीट ऊंचे भगवान भोलेनाथ के नटराज स्वरूप की मूर्ति मिली है। जो काफी चमकीले पत्थर की बनी है। तालाब खुदाई के दौरान निकली भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को लेकर गांव के ग्रामीणों के बीच खुशी का माहौल कायम हो गया है। इस बाबत एकरामा पंचायत के मुखिया हरिनंदन यादव, डॉ मनीष कुमार, मंटू यादव, कृष्ण यादव, सतीश यादव, सोनी सिंह सहित अन्य ने बताया कि मूर्ति को फिलहाल एक घर में सुरक्षित रखा जा रहा है। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से एक भव्य मंदिर का निर्माण कर सभी मूर्तियों को उसमें स्थापित किया जाएगा।मालूम हो कि हाल के होली पर्व के एक दिन पहले भी इसी तालाब की खुदाई में भगवान विष्णु की मूर्ति मिली थी। वहीं एक माह पूर्व इसी प्रखंड के कुरमुरी गांव के तालाब की खुदाई के दौरान भगवान विष्णु ,लक्ष्मी की मूर्ति के साथ साथ एक शिवलिंग भी मिली थी। इन मूर्तियों के मिलने के बाद इलाके में ऐसी चर्चा है कि मुगल काल में इस इलाके के सभी मंदिरों को तोड़कर मूर्तियों को जमीन का अंदर दबा दिया गया था। जो अब धीरे-धीरे मिल रहा है।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।