जिला शिक्षा पदाधिकारी रंजीत पासवान ने स्थानीय अनुसूचित जाति थाना में शिक्षकों के विरुद्ध प्रताड़ना, धमकी देने इत्यादि आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस प्राथमिकी में शिक्षक मुकेश कुमार सिंह, राजेंद्र यादव, ज्ञानदेव यादव, बृजेश कुमार और अभय कुमार सहित 20 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है। बता दें कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर वेतन वृद्धि में उगाही का आरोप लगाते हुए शिक्षकों ने हंगामा किया था। इसी को लेकर यह प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस प्राथमिकी से शिक्षकों में काफी आक्रोश भी देखा जा रहा है।मालूम हो कि वेतन वृद्धि से वंचित नियोजित शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के कक्ष में घुसकर जमकर हंगामा किया था। साथ ही डीआईओ रंजीत पासवान से नोक झोंक करते हुए उन पर शिक्षकों से नाजायज वसूली करने का आरोप लगाया था। काफी देर तक डीईओ कार्यालय में शिक्षक गण हंगामा मचाते रहे। पूरी जानकारी के लिए लिंक को अभी क्लिक करें।